भाई ब्लागवाणी में हमारा फोटो दिखाई नहीं दे रहा है क्या करें कोई रास्ता बताओ ! वैसे तो चेहरा चमकाने का बहुत शौक नहीं हमें । पर्दे के पीछे रह कर ही सुकून में रहते हैं पर जानना यह है कि आखिर इसके पीछे तकनीकी खामी क्या रह गई है - - - और फिर जब औरों के थोबड़े चमक रहे हैं तो फिर - - - अपनी भी सूरत बुरी तो नहीं है । है कोई माई का लाल जो इस दिले नादान को समझा सके कि आखिर अपुन के साथ हो रहे इस गेम में लोचा किधर है !
भाई सबसे से पहले तो ब्लॉग पर अपना फेविकोन लगाओ | फेविकोन लगाने की विधि आपको हिंदी ब्लॉग टिप्स पर मिल जायेगी |
जवाब देंहटाएंइससे शायद आपका काम बन जाये |
फिर भी कुछ और इंतजार करो कुछ तकनीकी वीर आते ही होंगे आपकी समस्या का समाधान करने हेतु |
... जबरदस्त लोचा है !!!!!
जवाब देंहटाएं